प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को दोपहर शहर के सिविल लाइंस स्थित बिहारी भवन में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि करीब दस बजे सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिहारी भवन में प्रथम तल पर जीएस इंटरप्राइजेज में कंप्यूटर वर्कशॉप में आग लग गई। जिसकी सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने स्वयं फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग बुझाई गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कंप्यूटर वर्कशॉप के मालिक आनन्द कुमार ने फायरकर्मियों का आभार जताया।