प्रयागराज (राजेश सिंह)। हाईवे पर चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले गिरोह के सदस्य गुफरान खान को मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और कारतूस, बाइक बरामद किया गया है। इसी गैंग के तीन सदस्य मंगलवार को पकड़े गए थे, जिनके कब्जे से दो ट्रक बरामद किए गए थे।
डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे ने बताया कि ट्रक लूट के मुकदमे में प्रतापगढ़ निवासी गुफरान खान वांछित चल रहा था। मंगलवार देर रात शंकरगढ़ इलाके में संदिग्ध वाहनों और युवकों की चेकिंग के लिए पुलिस, एसओजी की टीम को लगाई गई थी।
इसी दौरान बाइक से आ रहे युवक को जब पुलिस पार्टी ने रोकने का प्रयास किया तो उसने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षक फायरिंग की जिसमें उसके पैर में गोली लगी।
अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ के बाद लूट कांड से जुडी और जानकारी मिलेगी। गुफरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।