प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के मकान में आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि शाम करीब सवा छह बजे सूचना मिली कि पार्वती हॉस्पिटल के बगल थाना जार्ज टाउन अन्तर्गत एक मकान नंबर 42/4 जवाहर लाल नेहरु रोड, टैगोर टाउन के तीसरे मंजिल आवासीय मकान के एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस द्वारा आग को पुर्ण रूप से बुझा दी गई। आग से कोई जनहानि नही हुई है।