बाइक व सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ डाला
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के पीली कोठी स्थित पप्पू होटल में बीती रात कुछ लोगों ने तोड़फोड़ किया। मोटरसाइकिल व सीसी टीवी कैमरा तोड़ दिया। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्टेशन रोड निवासी पप्पू होटल के मालिक रमेश प्रजापति ने बताया कि बीती रात नौ बजे के करीब उनके कजरहवा पोखरा निवासी मित्र का लड़का होटल में खाना खाने आया था। वह खाना खा रहा था तभी दो लड़के आए और उसे पकड़ कर मारने लगे। उनको रोका तो काफी संख्या में उसके साथ आए। लोगों ने होटल पर पथराव किया। जिसमें चोट लगने से उनका पुत्र विपिन कुमार प्रजापति व कर्मचारी रामबृक्ष घायल हो गया। उनका उपचार कराया गया। तोड़फोड़ पर उनका काफी नुकसान हुआ। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पथराव करने वाले भागे।