Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता: सीडीओ की अध्यक्षता में कोचिंग संस्थानों की बैठक सम्पन्न

SV News

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद प्रयागराज में 25 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 1 अप्रैल 2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन में जनपद प्रयागराज के कोचिंग संस्थानों की बैठक सम्पन्न हुयी। मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता हेतु उपस्थित सभी कोचिंग संस्थानों के निदेशक/प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह लोकतन्त्र का महापर्व है। हम सबको मिलकर जनपद के अर्ह एवं छूटे हुये मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदान तिथि को शतप्रतिशत मतदान किये जाने हेतु जागरूक करना है। चर्चा के क्रम में स्वीप योजना के अन्तर्गत पूर्व से संचालित कार्ययोजना के अतिरिक्त विशेष रूप से कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने-अपने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता हेतु अपने-अपने परिसर में मतदाता जागरूकता बैनर, स्मार्ट क्लासेस में आडियो/वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूकता अभियान को गति दिये जाने हेतु प्रेरित किया जाय। चर्चा में जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा कहा गया कि कोचिंग संस्थान अपने द्वारा छात्रों को दिये जा रहे बैग एवं परिचय पत्र पर मतदाता जागरूकता का स्लोगन लगाये तथा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम को प्रतियोगी छात्रों के व्हाट्सप ग्रुप पर शेयर करें। कक्षा में प्रतिदिन आनलाइन/आफलाइन पंजीकरण हेतु अपील की जाये। सभी संस्थानों में सेल्फी प्वाइंट बनाया जाय, जिसके माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान को दिशा दी जाय। कार्यक्रम का संचालन डाॅ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। बैठक में पार्थ एजूकेशन संस्थान द्वारा जागरूकता हेतु निःशुल्क टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया गया जिसे घ्वनि मत से स्वीकार किया गया। ब्राइट कोचिंग, विजन प्वाइंट, सीपीशर्मा क्लासेस, मिशन इन्स्टीट्यूट, संजीवनी क्लासेज, दृष्टि आईएएस द्वारा जागरूकता के सम्बन्ध में अपने मूल्यवान विचार दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज ने कहा कि एक कार्ययोजना बनाकर सभी संस्थानों में नियमित रूप से मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित कराया जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल स्वीप पीएन सिंह ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता होर्डिग्स लगायी जा रही है। सभी कोचिंग संस्थान भी अपने परिसर में बैनर, होर्डिग आदि लगवाये। इस अवसर पर जनपद के समस्त प्रमुख कोचिंग संस्थानों के निदेशक/प्रतिनिधि सहित सह जिला विद्यालय निरीक्षक, एलबीमौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सिंह लव डाॅ बीएस यादव, श्रीमती किरन राय, अनुपम परिहार, श्रीमती एकता शुक्ला, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, देवेन्द्र सिंह, बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव खेल सचिव सहित स्वीप प्रयागराज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सभी के द्वारा लोकतत्र के इस महान पर्व में बढ चढ कर हिस्सा लेने एवं समाज में जागरूकता उत्पन्न करने का संकल्प लिया गया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। पीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा आभार एवं धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुयी। इसी क्रम में बैठक के पश्चात दृष्टि आईएएस संस्थान में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा प्रतियोगी छात्रों को सम्बोधित करते हुये मतदाता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर पीएन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने संस्थान के निदेशक से प्रतिदिन सभी कक्षाओं में मतदाता जागरूकता और सम्बन्धी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अभिपे्ररित किया गया। संस्थान के निदेशक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज का आभार करते हुये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad