सुबह चाय लेकर कमरे में आई पत्नी ने देखा तो निकल गई चीख
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कैंट थाना अंतर्गत सदर बाजार में एजी ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने सूदखोरों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना अंतर्गत सदर बाजार निवासी सुनील पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल एजी ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी इकलौती बेटी नंदिनी इंटरमीडिएट की छात्रा है और पत्नी मधु कुमारी हाउस वाइफ हैं।
परिजनों ने बताया कि सुनील कई दिनों से परेशान रहते थे और उन्होंने बताया था कि सूदखोर के चक्कर में वह बुरे फंस गए हैं। सुनील ने अपनी पत्नी और बेटी को बताया था कि एजी ऑफिस में ही नीरज पासी नाम का व्यक्ति लोगों को ब्याज पर पैसा देकर गलत कागजों में हस्ताक्षर करा कर उनके नाम से लोन लेता है।
सुनील के साथ भी उसने ऐसा ही किया। एक लाख रुपए की जरूरत पर पैसा दिया और कागज पर हस्ताक्षर कराकर एसबीआई और नैनी के एक बैंक से उसने 35 लाख का लोन सुनील के नाम से ले लिया और सुनील का एटीएम कार्ड, पासबुक सब अपने पास रख लिया। आए दिन बैंक वालों के फोन से वह परेशान हो गए थे।
सुनील सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह पत्नी मधु कुमारी ने चाय देने के लिए जब कमरे में देखा तो सुनील छत के चुल्ले में नायलॉन के रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहे थे। ये देखकर उनके मुंह से चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने सूदखोर के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है।