मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के परानीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक गांव के संजय कुमार पटेल, तेज बहादुर पटेल, राजबहादुर पटेल की झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर फायर स्टेशन मेजा के प्रभारी राजेन्द्र तिवारी मय टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।