प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को करीब 12.30 बजे अफरा तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता बेहोश हो कर गिर पड़े। कुछ देर बाद स्थित साफ हुई तो पता चला कि पीड़िता अधिवक्ता का नाम मनीष कुमार दुबे है। घटना के वक्त मनीष त्रिभुवन उपाध्याय हॉल में अपनी सीट पर बैठे हुए थे। घटना के बाद साथी वकील उन्हें तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।