Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गुजरात से घर आ रहा युवक जहरखुरानी का हुआ शिकार, मौत

  जहरखुरानों ने चाकू से हमला कर उनके पास से कई एटीएम कार्ड ले लिए


Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

जहरखुरानों ने गुजरात से घर लौट रहे युवक को अपना शिकार बना लिया। बेहोशी हालत में मिर्जापुर स्टेशन पर मिले। बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसके पास से 20 हजार रुपए  नकद और कई एटीएम कार्ड ले लिए और ट्रेन के बाथरूम में बंद कर दिया। विकास खंड मेजा क्षेत्र के चपरो निवासी 38 वर्षीय हरे कृष्ण पाल गुजरात के वापी शहर में रहकर कांट्रेक्ट पर नौकरी करता था। वह एक साल के बाद 19 मई को शाम 10 बजे ट्रेन से घर के लिए चला। 20 मई को 3 बजे भोर सूरत से दूसरी ट्रेन प्रयागराज के लिए  पकड़ा। हरेकृष्ण का लड़का आनंद ने बताया कि 21 को शाम नैनी छिवकी स्टेशन उतरना था लेकिन रास्ते में उन्हें बदमाश मिल गए और उसे बिस्कुट में जहर मिलाकर खिला दिया। बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसके पास से 20 हजार रुपए नकद और कई बैंकों के एटीएम कार्ड निकाल कर ट्रेन के बाथरूम में बंद कर दिया। सूचना पर जीआरपी मिर्जापुर ने उसे बाथरूम से बेहोशी की हालत में निकाल कर पास में मोबाइल से नंबर निकाल कर उनके साले के बेटे का नम्बर मिला। उसी नंबर के माध्यम से मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने उनके साले के बेटे को सूचना दी। 

Svnews

सूचना पाकर पहुंचे परिजन उन्हें प्रयागराज एसआरएन ले गए, जहां डॉक्टरों ने हरेकृष्ण पाल  को मृत घोषित कर दिया। 22 मई को देर शाम करीब 10 बजे बिना पोस्टमार्टम  के ही परिजन शव लेकर घर पहुंचे। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने कहीं भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है। हरेकृष्ण चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसे एक बेटा आनंद और दो बेटियां हैं। बच्चों सहित माता सावित्री पिता हरिप्रसाद और पत्नी सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad