करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना के रिपोर्टिंग चौकी भीरपुर के अंतर्गत भीरपुर रेलवे स्टेशन के सामने निवासी विपिन कुमार तिवारी पुत्र कृपा शंकर तिवारी ने घर पर भाजपा का झंडा लगाया हुआ था।जंहा बुधवार की देर रात भीरपुर के ही सोनू कोलहा पुत्र गोविंद्र प्रसाद मिश्र ने कांग्रेस -सपा गठबंधन के जीतने की बात कहते हुए भाजपा का लगा झंडा निकलवा देने की बात कहा नही तो कांग्रेस-सपा के जीतने के बाद लोग आप लोगो पर हंसेगे और आप लोगो की थू थू होगी।जिसे लेकर कहासुनी होते होते बात बढ़ गयी तो दबंग किस्म के सोनू कोलहा,रवि कोलहा,मोनू कोलहा,गणेश कोलहा आदि लोग आये और गाली गलौज देते हुए घर मे घुसकर मारपीट करने लगे।आस पास के लोगो के बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।जिसे लेकर विपिन कुमार तिवारी की तहरीर पर करछना थाने में घर मे घुसकर मारपीट व गाली गलौज करने के मामले के उक्त चारो दबंगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।जो आस पास गांवो में चर्चा का विषय बना हुआ है।