Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लोकसभा चुनाव: पुलिस कमिश्नर व डीएम ने अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग, दिए निर्देश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा व डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस कमिश्नर एन एच कोलांची, सीडीओ गौरव कुमार, डीसीपी सिटी दीपक भूकर /यमुनानगर/गंगानगर अभिषेक भारती/ प्रोटोकॉल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे व अन्य राज्यों/अन्य जनपदों से आये सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल एवं कमिश्नरेट प्रयागराज के अन्य राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों व जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन (M.C.C) का पूर्णतः पालन कराया जाये। पोलिंग बूथ के अन्दर एक बार में एक व्यक्ति ही जायेगा उसके साथ दूसरा व्यक्ति नही जायेगा तथा साथ में कोई भी कैमरा/मोबाइल फोन लेकर नही जायेगा और न ही कोई अन्दर सेल्फी लेगा। चुनाव ड्यूटी में सभी कर्मचारी मॉकपोल से पूर्व तैयार हो जायेंगे परन्तु तैयार होने में इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि पोलिंग बूथ को खाली नही छोड़ेंगे। उस समय भी कम से कम एक कर्मचारी अवश्य रहेगा। पोलिंग के दौरान शुरु में सुबह जब लम्बी लाइन लग जाती है तथा सायंकाल जब लाइन लग जाती है उस समय अवांछित लोगों द्वारा फर्जी वोटिंग किये जाने का प्रयास किया जाता है। अतः उक्त समय पर पहले से तैयार रहते हुए विशेष सतर्क रहे और अनावश्यक भीड़ न इकठ्ठा होने दे जो वोट दे चुका है उसे निर्धारित दूरी से बाहर करा दें।मतदान केन्द्र पर आये अशक्त/दिव्यांग मतदाताओं की सहायता की जाये तथा मतदान केंद्र पर मतदान हेतु आये व्यक्तियों को व्यवस्थित/लाइन लगवाकर मतदान कराया जाये।मतदाताओं को प्रदान की गयी मतदान पर्ची पर किसी भी पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित नही है यदि इस तरीके के कोई पर्ची लिये है या वितरित की जा रही है तो तत्काल रोका जाये तथा चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल/व्यक्ति के बारे में चर्चा/टिप्पणी न की जाये। पोलिंग पार्टियों के साथ लगे पुलिस बल को समय से पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान स्थलों पर पहुँचना तथा मतदान समाप्ति के बाद उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित पहुँचाना हमारा दायित्व है। मॉकपोल या पोल के दौरान यदि किसी ईवीएम में कोई इशू आता है तो सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/मास्टर ट्रेनर से सम्पर्क कर तत्काल दूर/रिप्लेस करवाये। इसके लिए सभी को सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराये गये है। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखी जाये।अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्टों पर दिन व रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये। क्यूआरटी, क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, जोनल मोबाइल, रिजर्व मोबाइल में लगे पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर प्रभावी एवं सतत् चेकिंग की जाये। आज शाम से शराब की दुकानें 25 मई को चुनाव समाप्ति तक पुर्णतः बन्द रहेंगी, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये एवं इसके अतिरिक्त अवैध शराब आदि की रोकथाम हेतु प्रभावी चेकिंग की जाये। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा मतदान हेतु नागरिकों में आत्मविश्वास पैदा किया जाये।चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त ऐसे समस्त व्यक्ति जो उस क्षेत्र के मतदाता नही है, उन्हे तत्काल चुनाव क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिये तथा इस सम्बन्ध में अभी से उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। होटल, सराय, कमेटी हॉल, गेस्ट हॉउस आदि की नियमानुसार चेकिंग सुनिश्चित की जाये। असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्र तस्करी को रोकने हेतु नियमानुसार संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये। चुनाव ड्यूटी/मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यक्ति/किसी भी दल से खाना, कोई सामग्री अथवा सहायता प्राप्त न की जाये, सभी कर्मिकों का खाना/नाश्ता आदि उनके ड्यूटी स्थल पर ही पहुँचाया जायेगा। मतदान केंद्रो से 100 मीटर की परिधि में चुनाव/पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों के अतिरिक्त किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन, वायरलेस आदि का प्रयोग प्रतिबन्धित है तथा बनाये गये सेल्फी प्वाइन्ट पर ही सेल्फी ली जाए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। गर्मी का मौसम है, सभी अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अपने साथ दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री तथा पानी की व्यवस्था अपने पास अवश्य रखे। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अनुशासित रहते हुए निष्पक्ष, निष्ठा एवं कार्यकुशलता से कार्य करते हुए, विनम्रता एवं दृढ़ता से सतर्कता/विवेक से अपने कर्तव्यों का पालन करें और सभी के साथ समान व्यवहार करें, अपना पहचान पत्र अपने पास अवश्य रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad