मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर में पीछे से टकराने के कारण बाइक सवार व भाजपा नेता पुत्र अभिजीत पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जमालपुर क्षेत्र के हरदी-सहिजनी गांव निवासी व भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जमालपुर मंडल संयोजक अमित पांडेय के पुत्र अभिजीत पांडेय गांव के साथी अंकित चौहान के साथ बाइक से नरायनपुर से वापस घर को लौट रहे थे। परशुरामपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से जाकर टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन कुछ ही पल में अभिजीत ने दम तोड़ दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा और अविवाहित था। मौत की खबर सुनते ही मां उषा देवी एवं पिता और भाई का रोने बिलखने रहे। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं अदलहाट थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।