मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के चिलबिला शुक्लपुर गांव में एक युवक अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत चिलबिला शुक्लपुर गांव निवासी आशीष कुमार (19) पुत्र राममणि बुधवार की शाम खाना-पीना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब नहीं उठा तो परिजन कमरे में देखा तो होश उड़ गए। अज्ञात कारणों से आशीष साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई किया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।