प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। नगर कोतवाली के भंगवा गांव में स्थित नवग्रह मंदिर से बृहस्पतिवार की रात चोर मुकुट, घंटा व दानपेटिका का ताला तोड़कर रुपये चुरा ले गए। शिकायत पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। नवग्रह मंदिर में रात में घुसे चोर सीढ़ी लगाकर पहले घंटा चुराया। इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा का मुकुट चुरा लिया। दो दान पेटिका के ताले को आरी से काटकर उसमे रुपये समेट लिए। घटना को अंजाम देकर चोर भाग निकले। घटना को अंजाम देने के दौरान चोर चेहरे ढके थे। केवल अंडरवियर और बनियान पहने थे।
शुक्रवार की सुबह मंदिर के व्यवस्थापक को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद चौकी प्रभारी अंकित श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। नगर कोतवाल आनंद पाल ने बताया कि चोरी करने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। उनकी तलाश में कोतवाली पुलिस की टीम लगी है।