प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें यमुनानगर जोन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें कि शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा यमुनानगर जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस उपायुक्त व समस्त थानों के एन्टी-रोमियों प्रभारी/कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में गोष्ठी की गई तथा सम्बन्धित को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार सहित कई एसीपी व कई प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।