मिर्जापुर (राजेश सिंह)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जनसभा स्थल का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया।
बता दें कि सोमवार को डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद मे वीआईपी आगमन हेतु रैली/जनसभा स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों का लिया गया जायजा एवं सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।