प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पूर्व पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ डी-ब्रीफिंग की गई और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि सोमवार की शाम पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करने आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वीवीआईपी आगमन, भ्रमण एवं जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में डी-ब्रीफिंग की गयी एवं सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।