मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बुधवार को मेजा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मांडा के दिघिया चौकी व अंजनी हॉस्पिटल एवं मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर मे जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया।
विद्यालय सभागार में प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज, एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह के द्वारा प्रेषित निर्वाचन अपील को पढ़ा गया एवं मतदाता शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान कई शिक्षकों एवं मौजूद व्यक्तियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। अध्यापक अध्यापिकाओं से अपील किया की आप अपने अधीनस्थ बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों को 25 मई के मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मतदान के महापर्व पर आप लोगों का विशेष योगदान होगा। एक बच्चा कम से कम पांच पांच लोगों को भी जागरूक करेगा तो भी लगभग दो हजार लोगों तक बात जाएगी।
इस जागरूकता अभियान मे जिला अपराध निरोधक समिति की पूरी टीम उपस्थित रही। शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाना मांडा प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक शैतान सिंह, उप निरीक्षक अजय शुक्ला व दिघिया चौकी इंचार्ज डॉक्टर बाबू राम व जिला अपराध निरोधक समिति के डीसीपीसी निखिलेश श्रीवास्तव कमेटी क्षेत्रीय प्रभारी धरांव नारा मांडा, क्षेत्रीय प्रभारी नितिन श्रीवास्तव थाना नैनी, अनुपम सिंह टिकरी मांडा, मेजा थाना कमेटी प्रभारी हरीशंकर यादव, उरुवा ब्लाक प्रभारी मो आफताब, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार बिन्द, सुनील पटेल, शिव दत्त पटेल, चन्द्रमा प्रसाद यादव, आदि मौजूद रहे।