प्रयागराज (राजेश सिंह)। 10वीं की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये वसूलने वाले मां -बेटे को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भिजवा दिया। उनके पास से आठ लाख रुपये नगद बरामद हुआ है। बीते छह माह में कई किस्तों में मां -बेटे ने छात्रा से यह रकम वसूली थी। वसूली की रकम से मां-बेटे ने अपने गांव में भवन निर्माण करने के साथ ट्रैक्टर भी खरीद लिया था।
पुलिस के अनुसार नैनी कस्बे में रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा की उसके साथ पढ़ने वाले छात्र से गहरी दोस्ती हो गई थी। छात्र ने इसका फायदा उठाते हुए छात्रा के कुछ अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने अपनी मां के साथ मिलकर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मां-बेटे ने छह माह में कई किस्तों में 40 लाख रुपये छात्रा से वसूल कर लिए। इसके साथ ही करीब 12 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी छात्र ने छात्रा से ले लिए। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। मामले की शिकायत उन्होंने नैनी पुलिस की। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मां- बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मिर्जापुर के संतनगर की निवासिनी सीमा पटेल पत्नी कैलाश नाथ पटेल और उसके नाबालिक पुत्र को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से आठ लाख नगद बरामद किए हैं। नैनी पुलिस ने बताया कि मां-बेटे छात्रा से रकम वसूलने के बाद अपने गांव में भवन निर्माण कर रहे थे। साथ ही उस रकम से एप्पल का मोबाइल, बुलेट मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर भी खरीदा था। आरोपी छात्र का पिता हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती के आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। मां -बेटे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनके मददगारों की तलाश कर रही है।