प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जार्जटाउन स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। इसमें एक जख्मी हो गया। उसने जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। बगई निवासी अमित यादव व कटका निवासी संदीप यादव के बीच कुछ दिन पहले सहसों में आयोजित एक सभा के दौरान विवाद हुआ था। सोमवार को दोनों जिला कार्यालय में आमने-सामने आ गए। उसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गई। संदीप की तरफ से बेला यादव आ गए। मारपीट से वहां अफरातफरी मच गई। अन्य कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे मामले को संभाला। बुधवार रात अमित यादव ने जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर संदीप व बेला यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
अमित का कहना है कि उसे काफी चोट आई है। वहीं संदीप का कहना है कि उसे भी चोट आई है, लेकिन उसकी तहरीर नहीं ली गई। जिलाध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। हालांकि, जिला कार्यालय में हुई मारपीट को लेकर कार्यकर्ताओं में तरह-तरह की चर्चा है। उनका कहना है कि जिला कार्यालय में इस प्रकार की अनुशासनहीनता ठीक नहीं है। समय रहते दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया जा सकता था।