Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आंधी से धराशाई हुए हाईटेंशन बिजली टावर को उठाने का कार्य शुरू

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गेदुराही गांव में बुधवार को दोपहर बाद आई आंधी व धूल भरी तुफान के बीच हाईटेंशन बिजली का टावर धराशाई हो गया। जिससे कई गांवों की बत्ती गुल हो गई। वहीं गुरुवार सुबह टावर को उठाने वाले कर्मचारी आ गए और शाम पांच बजे से टावर उठाने का कार्य शुरू हो गया। 
जानकारी के अनुसार मोंटी कार्लो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से करीब चार-पांच साल पहले एनटीपीसी से मसौली पावर स्टेशन व मसौली पावर स्टेशन से करछना व नैनी पावर स्टेशन तक सप्लाई के लिए जाने वाली हाईटेंशन लाइन को लेकर बिजली टावर बनाए गए थे। जिसमें से मसौली पावर स्टेशन से करछना व नैनी पावर स्टेशन को जाने वाली लाइन का बिजली टावर बुधवार को आंधी से धराशाई हो गया। टावर गिरने की जानकारी पर विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं गुरुवार सुबह टावर उठाने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उठाने का काम शुरू कर दिए। लोगों में चर्चा रही कि मोंटी कार्लो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बिजली टावर निर्माण में लापरवाही बरती गई थी, जिससे हल्की आंधी व तुफान में बिजली टावर धराशाई हो गया। वहीं मजे की बात तो यह है कि टावर उठाने में जुटे कर्मचारी बिना कोई भी सुरक्षा उपकरण के टावर पर चढ़कर उठाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे कर्मचारियों के गिरने से भी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad