मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के भटौती गांव में अज्ञात कारणों से एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात मेजा थाना क्षेत्र के भटौती गांव निवासी राजेश निषाद की बेटी नीतू निषाद (18) अपने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना पर मेजा कोतवाली के दरोगा वीरेन्द्र सिंह यादव मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गए। घटना से युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।