सीने में आई चोट और पैर भी टूटा
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा चौराहे के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होने पर आसपास के लोग जमा हो गए और युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार निवासी अंशु सेठ पुत्र मुंशी सेठ बुधवार को किसी काम से स्कूटी से प्रयागराज शहर जा रहा था कि जैसे ही वह करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि गलत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे अंशु सेठ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सीने में चोट आई है और एक पैर टूट गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे।