प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के कांदी गांव में सप्ताह भर पहले मारपीट में घायल कांदी गांव के युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने सहंसों चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस समझाने बुझाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के कांदी गांव निवासी अखिलेश कुमार सप्ताह भर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं बुधवार को उक्त युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने सहंसों चौराहे (झूंसी रोड पर) जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस आक्रोशितों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है।