बच्चों के लिए दूध, पनीर, खोवा की सप्लाई के लिए प्रतिवर्ष होता है टेंडर
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास पहाड़ी पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों के लिए दूध, पनीर, खोवा आदि की सप्लाई के लिए प्रतिवर्ष टेंडर जारी किया जाता है। चोरी-छिपे टेंडर कराने के आरोप में उपजिलाधिकारी मेजा से शिकायत की गई है।
मेजा थाना क्षेत्र के कूंची गांव निवासी कुंवर बहादुर पुत्र रामजस ने उपजिलाधिकारी मेजा को शिकायती पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में टेंडर की तिथि की घोषणा करने के बाद टेंडर की तिथि नियत की जाने की प्रक्रिया है। आरोप है कि बिना घोषणा किए ही जिम्मेदार चोरी-छिपे तौर पर टेंडर कराना चाहते हैं। जो नियम विरुद्ध है। शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी से न्याय व जनहित में टेंडर की घोषणा किए जाने व तिथि प्रकाशित करते हुए समुचित व पारदर्शिता ढंग से उपरोक्त टेंडर का आवंटन किए जाने की मांग की है।