मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के पौसिया दुबे गांव में एक सप्ताह से मुहल्ले की बिजली सप्लाई बाधित है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। भीषण गर्मी जहां पानी व बिजली की सख्त जरूरत है तो ऐसे में गांव की बिजली सप्लाई बाधित होने से उपभोक्ताओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में बस्ती के लोगों को बिजली, पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गांव के ही समाजसेवी नवनीत द्विवेदी ने बताया कि हरे कृष्ण के घर से पंचायत भवन होते हुए दिनेश तिवारी के घर तक की बिजली सप्लाई बाधित है। ग्रामीणों ने जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की है।