प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के मधू का पूरा गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। परिजन तत्काल उसे लेकर पास के अस्पताल में गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मधू का पुरा गांव निवासी किसान राजेश प्रसाद पांडेय (55) घर पर रहकर किसानी करते थे। बृहस्पतिवार को वह रोज की तरह गोशाला में मवेशियों को चारा पानी दे रहे थे। इसी दौरान किसी तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार करंट लग गया। यह देख परिवार के लोग उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।