मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास (मांडा वाली रोड) तिराहे पर गुरुवार की शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें वाहनों में लगे हूटर व ब्लैक फिल्म पर पुलिस की पैनी नजर रही। कई वाहनों का चालान भी काटा गया। चेकिंग अभियान से घंटों हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि शासन के निर्देशों व पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के दिशा-निर्देश को लेकर मेजा कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों के हूटर व ब्लैक फिल्म हटाने की कार्रवाई की गई। गुरुवार को मेजा पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक वाहन में लगे ब्लैक फिल्म को पुलिस ने तुरंत हटवा दिया गया। कई बाइकों का भी चालान काटा गया और बाइक चालकों को हेलमेट लगाने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर कई वाहनों के चालान भी काटे गए। कुछ को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान दरोगा श्रीगोविन्द सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, अलगू प्रसाद, रामबिलाश सिंह, ओमकार सिंह, आयुषी बाजपेई, कुसुम लता सहित पुलिस टीम मौजूद रही।