छह महीने पहले मरम्मत कर तैयार हुआ था पुल
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर नगर को प्रयागराज- भदोही और वाराणसी से जोड़ने वाला एकमात्र शास्त्री सेतु रविवार की रात को ट्रक से क्षतिग्रस्त हो गया। रात में ओवरलोड बालू लेकर जा रहा ट्रक सड़क छोड़कर फुटपाथ पर चढ़ गया। इससे फुटपाथ टूटकर गंगा नदी में समा गया। अब ऊपर से नीचे गंगा नदी साफ-साफ दिखाई दे रही है। रात में किसी तरह ट्रक को निकाला गया। संयोग था कि ट्रक आगे नहीं गया। नहीं तो पुल से नीचे गिर जाता।
पुल छह महीने पहले ही मरम्मत होकर चालू हुआ है। मरम्मत के नाम पर वर्ष 2020 में आठ करोड़, 2021-22 में 5.64 करोड़ और 2023 में 7.48 करोड़ रुपये खर्च हो चुका हैं। किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सोमवार की दोपहर एसडीएम सदर क्षतिग्रस्त पुल की जांच करने पहुंचे। पुल का फुटपाथ टूट जाने पर फौरी तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुल पर हर प्रकार के आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। संबंधित विभाग द्वारा रिपोर्ट देने के बाद ही पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा।