प्रयागराज (राजेश सिंह)। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार सुबह कोतवाली का घेराव करने के बाद बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर दोपहर में चक्का जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। भीषण गर्मी में यात्री परेशान है। सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन चक्का जाम को समाप्त नहीं कराया जा सका है। बजरंग दल कार्यकर्ता दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले देवेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह का आरोप है कि उनका भाई दीपक जो रविवार दोपहर फूलपुर से घर जा रहा था वह जैसे ही फूलपुर क्षेत्र के बौड़ई गांव के सामने पहुंचा था कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने उसे बन्धक बना लिया तथा मारा पीटा और गाली गलौज देते हुए राहगीरों के आने पर छोड़ दिया व जान से मारने की धमकी दी।
भुक्तभोगी की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने आरोपी राजा यादव पुत्र लालजी यादव, सतीश यादव पुत्र स्व0 सुदामा यादव निवासीगण अज्ञात एवं अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि घटना के समय सूचना देने के बाद पहुंचे पीआरबी 112 नंबर के दरोगा ने उसके भाई जो आरएसएस कार्यकर्ता है। उन्हें भला बुरा कहा और थप्पड़ जड़ दिया।
जिससे आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे फूलपुर कोतवाली पहुंचे और संबंधित आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बात नहीं बनी तो फूलपुर कोतवाली गेट के सामने प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पर एसीपी फूलपुर के साथ ही थरवई, सराय इनायत, बहरिया, मऊआइमा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है।