प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संतोष राय की अध्यक्षता में एवम दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के निर्देशन में केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में निरुद्ध महिला एवम पुरुष बंदियों को तंबाकू से होने वाली हानियों के विषय में चर्चा की गई एवम नशा न करने के लिए प्रेरित किया। उक्त विषय में विधि संकाय के छात्र एवम छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बंदियों को नशा न करने एवम तंबाकू के उपयोग से होने वाली हानियों से अवगत कराया। तत्समय कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर, चिकित्साधिकारी डा0 धीरज पाण्डेय, आलोक कुमार कारापाल, रामसिंह यादव कारापल, ओमप्रकाश कारापाल, कुंज बिहारी सिंह उप कारापाल, शिखर उप कारापाल सहित कारागार के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।