मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास स्थित पोस्ट आफिस में दादा को लेकर पैसा निकालने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। बाइक पोस्ट आफिस के परिसर में खड़ी थी। भुक्तभोगी ने मेजा कोतवाली में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह अपने दादा के साथ पैसे निकालने के लिए मेजाखास स्थित पोस्ट आफिस में आया था। वह परिसर में बाइक खड़ी कर अंदर चला गया और कुछ देर बाद पैसे निकालने के बाद जैसे ही वह बाहर आया तो बाइक गायब थी। वह काफ़ी खोजबीन किया और लोगों से पुछा लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चला। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर दी है।