प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जल सत्याग्रह किया। यमुना नदी में खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगों को पूरा करने की मांग की। भाकियू किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसानों की उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। नहरों में पानी नहीं होने के कारण किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घूरपुर इलाके के कंजासा गांव में पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने कमर भर पानी में खड़े होकर जलसत्याग्रह किया।