पुलिस को मिले कई खोखे, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के नैनी थाना क्षेत्र के डांडी बाजार स्थित एक अपार्टमेंट के समीप बृहस्पतिवार भोर में कार सवार लोगों ने फायरिंग की, जिससे वहां खलबली मच गई। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती बदमाश भाग चुके थे। वहीं पुलिस को मौके से कई खोके भी मिले हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कार सवार लोगों ने पांच राउंड से अधिक फायरिंग की है।
झूंसी निवासी प्रदीप कुमार पांडेय ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। शिवकुटी निवासी रेहान खान से उसकी रंजिश है। आरोप है कि रीवा चाकघाट के कुछ लोगों के सात मिलकर रेहान के द्वारा उससे लगातार गुंडा टैक्स मांगा जा रहा है। बुधवार रात करीब एक बजे वैद्यनाथ कंपनी के सामने कुछ लोगों ने उनके मुंशी प्रदीप जायसवाल को रोक कर मारा पीटा और धमकी दी। कहा कि यदि इस रोड पर गाड़ी चलानी है तो गुंडा टैक्स देना पड़ेगा।
प्रदीप द्वारा सूचना देने पर वह अपनी फॉर्च्यूनर कार लेकर पदम अपार्टमेंट के पास पहुंचे थे। तभी दो कार से पहुंचे कुछ लोगों ने उनसे विवाद करते हुए उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह वहां से भागकर उसने अपनी जान बचाई। पीड़ित ने मामले में नामजद तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नैनी का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।