Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: बैंक के सर्वर रूम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी रही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां

SV News

दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू

प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कीडगंज में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके चलते बैंक का कामकाज प्रभावित रहा। 
कीडगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सुबह आग लग गई। देखते ही देखते बैंक के सर्वर रूम से आग की लपटें उठने लगीं। इससे लोगों में खलबली मच गई। सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग सर्वर रूम में शटर के अंदर लगी थी। जिसका ताला बाहर से बंद था। फायरकर्मियों ने ताले को काटकर अंदर धधक रही आग को किसी तरह से बुझाया। 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब आठ बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा कीडगंज में कंट्रोल रुम से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर दो फायर टेंडर सहित बैंक में पहुंच कर देखा गया की बैंक बंद था और बैंक में धुआं भरा हुआ था। बैंक को डोर ब्रेकर से लॉक खोला गया और कर्मचारियों द्वारा ब्रीदिग अप्रेटस की मदद से दो घंटे में आग को बुझाया गया। इस दौरान सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय, फायर स्टेशन प्रभारी सिविल लाइंस राजेश कुमार सहित थाना कीडगंज की पुलिस व कई फायरकर्मी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad