प्रयागराज (राजेश सिंह)। भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मौतों के आंकड़े बढ़ने के साथ ही एसआरएन की मर्चरी में शनिवार को भी भीड़ लगी रही। यहां डिफ्रीजर में अनाज के बोरे की तरह शवों की छल्ली लगाईजाती रही। बिजली कटौती से तो परेशानी रही ही, एक डिफ्रीजर के खराब होने की वजह से शव खराब हो रहे हैं। शनिवार को कोरांव से लाए गए एक शव को परिजनों ने पहचानने से इन्कार कर दिया। इस दिन सुबह से शाम छह बजे तक सिर्फ 18 शवों का पोस्टमार्टम किया जा सका, जबकि 35 शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।
पिछले दो दिनों से जिले में मौत के आंकड़ा तीन गुना बढ़ गया है। जहां जिले भर में अलग अलग कारणों की वजह से एक दिन में मर्चरी में औसतन 10 से 12 शव आते थे, वहीं अब इसकी संख्या करीब तीन गुना बढ़ गई है। शनिवार को नाम न छापने की शर्त पर पोस्टमार्टम हाउस के एक कर्मचारी ने बताया कि दो दिन से शवों का तांता लगा है। इस तरह कोरोना के समय शवों के ढेर लग रहे थे। गर्मी की वजह से शवों से दुर्गंध उठने से वहां काम करना मुश्किल हो रहा है।
पोस्टमार्टम कर्मियों के अनुसार शनिवार को शाम छह बजे तक 18 शवों का पोस्टमार्टम किया जा सका। जबकि, 35 शवों का डिफ्रिजर में रख दिया गया है। रविवार को इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कर्मियों का कहना है जिले में बढ़ते मौत की दर की वजह से मर्चरी में शवों की संख्या ज्यादा हो जा रही है। एक डिफ्रीजर खराब होने की वजह से एक में ही एक के ऊपर एक शवों को रखना पड़ रहा है।