प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के संगम समेत आधे शहर में रविवार की शाम को जमकर बारिश हुई। झूंसी, संगम, परेड क्षेत्र, अलोपीबाग, रामबाग, कीडगंज, बलुआ घाट, नखास कोहना, दारागंज, छोटा बघाड़ा, अल्लापुर इलाके में शाम करीब चार बजे जमकर बारिश हुई। इससे सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया।
कई दिनों की गर्मी और उमस के बाद हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है और मौसम भी खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग की ओर से रविवार से बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था। दिन भर लुकाछिपी के खेल खेल रहे बादलों ने आधे शहर को तर बतर कर दिया। सिविल लाइंस, मेडिकल चौराहा, बालसन, एलनगंज, राजापुर, राजरूपपुर, धूमनगंज, सुलेमसराय, अशोक नगर आदि इलाकों में बारिश नहीं हुई।
मेजा में कहीं बारिश तो कहीं उड़ती रही धूल, गर्मी से मिली राहत
रविवार को आसमान में छाए बादलों के बीच गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं दोपहर बाद मेजा के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई, कुछ जगहों पर जमकर बारिश हुई तो कुछ जगहों पर धूल उड़ती रही।
बता दें कि रविवार को दोपहर बाद मेजा क्षेत्र के कुछ जगहों पर बारिश हुई, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर धूल उड़ती रही। क्षेत्र के मेजारोड से लेकर पौसिया, लूतर, तेन्दुआ कला, खौर, तिगजा सहित कई गांवों में बारिश हुई। क्षेत्र के सोरांव, गोशौरा, डोरवा, रामनगर, अमिलहवा में बूंदाबांदी हुई तो वहीं हुल्का, ऊंचडीह, कुकुरकटवा, ओनौर सहित कई गांवों में केवल ठंडी हवाएं चल रही थी और बारिश नहीं हुई। फिलहाल लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां भीषण गर्मी से जीना मुश्किल हो गया था वहीं ठंडी हवाएं एवं रिमझिम बारिश से कुछ राहत मिली है।