प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार को लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के ग्राम प्रधान से कई घंटे तक पूछताछ की। इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मची रही। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सुधीर कुमार त्रिपाठी उर्फ विराट वर्तमान समय में ग्राम प्रधान हैं।रविवार को उनसे एनआईए की टीम ने तकरीबन आठ घंटे तक पूछताछ की। टीम भोर में लालापुर पहुंची। इसके बाद प्रधान को थाने पर बुलाकर उनसे गहन पूछताछ की। पूछताछ किस मामले में हुई है इस संबंध में पुलिस अधिकारी कोई जानकारी होने की बात से इनकार कर रहे हैं।