प्रयागराज (राजेश सिंह)। रसूलाबाद में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। तोड़फोड़ की कार्यवाही में पक्षपात एवं स्थानीय कर्मचारियों की उदासीनता व एकतरफा तोड़फोड़ के संदर्भ में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद, प्रयाग विभाग के मठ मन्दिर प्रमुख विजय पाण्डेय ने लिखित पत्र मण्डलायुक्त प्रयागराज नगर आयुक्त से मिल कर पुरे प्रकरण के बारे में बताया।
रसूलाबाद स्थित माँ शीलता मन्दिर से लेकर रसूलाबाद बार तक पक्षपात एक एकतरफा तोड़े जाने के वजह से कई मन्दिर तोड़ फोड़ के जद में आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें नगर निगम और पीडीए के कर्मचारी व दलाल किश्म के लोग ऐसा कर रहे हैं। एकतरफा तोड़फोड़ से लोगों में आक्रोश है। मठ मन्दिर प्रमुख विजय पाण्डेय ने कहा तोड़फोड़ का कार्य बन्द कराने की की मांग की है जिससे कि करें मन्दिर सुरक्षित रहे।
Ye bilkul sahi news hai
जवाब देंहटाएं