प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेजा तहसील में नवनियुक्त 38 लेखपालों को नवागत एसडीएम दशरथ कुमार ने शुक्रवार को काम करने का तरीका बताया। इसके लिए उन्होंने लेखपालों के साथ तहसील सभागार में बैठक कर लोगों के समस्याओं के निस्तारण, पैमाइश व अन्य मामलों की विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम ने तहसील सभागार में बैठक कर नवनियुक्त लेखपालों को उनके कार्य और कार्य से जुड़ी छोटी-छोटी बारीकियों की जानकारी दी। हालांकि अभी नवनियुक्त लेखपाल एक साल की ट्रेनिंग में रहेंगे।इस मौके पर नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।