Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीडीओ ने संभागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, प्रयागराज के साथ जनपद के मुंडेरा स्थित संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में एआरटीओ प्रशासन को निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य सहित व्याख्या प्रस्तुत किया जाए, संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत करने पर इनका आज का वेतन रोका जाएगा। निरीक्षण में कार्यालय एवं वाटर कूलर के आसपास अत्यधिक गंदगी पाई गई, जिसे व्यापक रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय पहुंचने का मार्ग अत्यंत सकरा होने के कारण चौड़ीकरण करने का अनुरोध किया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा नियमानुसार प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वहां टेस्टिंग में आने वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय के विभिन्न कक्ष एवं पटलों के निरीक्षण में पाया गया की पत्रावलियां व अभिलेख बिखरे हुए हैं जिन्हें सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही निष्प्रयोग अभिलेखों को भी बीड डाउट करने के भी निर्देश दिए गए। औचक निरीक्षण में अनावश्यक लोगों अथवा दलालों की एंट्री प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए तथा विभिन्न स्थानों पर इस आशय का साइनेज भी लगाने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। जिसकी जानकारी आम जनमानस को नहीं है, जिसे प्रचार प्रसार करके बैनर पोस्टर अथवा पंपलेट विभिन्न स्थानों पर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad