मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का दल जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। दल में से दो बुजुर्ग सदस्य सीढ़ी का उपयोग ना करते हुए नीचे से पटरी पार कर रहे थे। जैसे ही वे प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले थे कि पीछे से सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखते हुए वहां सभी लोग चिल्लाने लगे। हर तरफ से एक ही आवाज गूंज रही थी 'जल्दी करिए, जल्दी करिए'। गनीमत रही कि लोगों की आवाज सुनकर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के सदस्य दारा सिंह ने दौड़कर एक बुजुर्ग को नीचे से ऊपर की ओर खींचा। दारा सिंह द्वारा कुछ सेकंड का विलंब किया गया होता तो अनहोनी हो जाती। उनकी सूझबूझ और हिम्मत के कारण दो व्यक्तियों की समय रहते जान बचाई गई। घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है।