मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पावर हाउस से जुड़े धरावल गांव की लाइट व्यवस्था महीनों से बाधित है। आए दिन लाइट हाफ हो जाती रही है । प्रायः रात्रि में 3 घंटे बिजली मिल रही थी। दो दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया है, ऐसे में ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं।लाइनमैन के अनुसार शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर्ड दर्ज करवा दी गई है।समाजसेवी राम प्रताप पांडे (मजदूर नेता) ने बताया कि मेजा पावर हाउस से जुड़ी हुई बिजली की समस्या कोई अधिकारी सुनता नहीं है।