घंटों बाद पहुंची पुलिस, परिजनों में आक्रोश, तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त
पुलिस सीसीटीवी टीवी खंगालती दिखीं
नारीबारी, प्रयागराज (दिलीप चतुर्वेदी)। थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के हिनौती चंदेल में बेख़ौफ़ चोरों ने घर में घुसकर लाखों के गहने रूपए, बर्तन, दाल तक चोरी करके दो वक्से को घर के पीछे खेत में फेंका। भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी नारीबारी में कम्पलेन किया घंटों पुलिस के ना पहुंचने पर आक्रोश जताया।
भुक्तभोगी रामकुमार गुप्ता पुत्र मोहन लाल गुप्ता निवासी हिनौती चंदेल शंकरगढ रोड़ नारीबारी ने पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर देकर व परिजनों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 12-13 जुलाई की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आलमारी व दो वक्सो में रखें माँ,बहन, पत्नी और भांजे के गहने चोरी कर लिए भोर में घर के वगल का गेट खुला रहने पर शंका हुआ तों इसके बाद जब घर देखा तो विखरें सामान व दो वक्से ग़ायब देखकर दंग रह गया। खोजबीन के बाद दो वक्से घर के काफ़ी पीछे फेंके व विखरे सामान के साथ मिलें जिसमें गहनें रूपए आदि सामान ग़ायब मिलें।भुक्तभोगी ने नारीबारी पुलिस को सुबह 5 बजें सूचना दिया तो बोला गया दरोग़ा जी सो रहे हैं 9 बजें के बाद मौके पर जाएंगे जिससे भुक्तभोगियों में आक्रोश व्याप्त रहा। 11 बजें पुलिस चौंकी प्रभारी नारीबारी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया और बताया आस-पास सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्धों से पूछताछ करके मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।