Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, आधा दर्जन गिरफ्तार

SV News

लूट के एक लाख पांच हजार चार सौ रुपये, आभूषण, बाइक व कार बरामद 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना सरायइनायत व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए और कब्जे से लूट के कुल 1,05,400/- रूपये तथा आभूषण, 01 अवैध देशी तमंचा व 02 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल व 01 कार बरामद किया गया।
बता दें कि थानाध्यक्ष सरायइनायत के नेतृत्व में दरोगा सुखचैन तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी गंगानगर, दरोगा  शिवप्रताप सिंह थाना सरायइनायत, दरोगा विनय कुमार सिंह, दरोगा आयुष सिंह ने पुलिस टीम के साथ थाना सरायइनायत पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित 06 अभियुक्त छैला बाबू सरोज पुत्र सुरेश सरोज निवासी बरेज श्रृंग्वेरपुर थाना नवाबगंज, मंजय सरोज पुत्र रामसुमारे निवासी टिकरी रसूलपुर चानन थाना नवाबगंज, शुभम मिश्रा उर्फ चीता पहलवान पुत्र रमेश मिश्रा निवासी मुकुन्दपुर रामदत्त का पूरा थाना होलागढ़, संदीप पटेल कुन्ना पुत्र रणविजय पटेल निवासी गोहरी थाना फाफामऊ, विजय कुमार उर्फ हब्बा पुत्र लालजी निवासी गोहरी थाना फाफामऊ, सुनील कुमार पुत्र रघुराज निवासी सादियाबाद चाँदपुर सलोरी थाना कर्नलगंज को थाना सरायइनायत व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से लूट के कुल 105400/- रूपये, 01 लाकेट पीली धातु (1.9 ग्राम), 01 अंगूठी पीली धातु (01 ग्राम), गलाकर बनाई गई पीली धातु (3.3 ग्राम), 01 सफेद धातु की ईंट (02 कि0ग्रा0), 01 पायल सफेद धातु (56 ग्राम), बिछिया सफेद धातु (35 ग्राम), कड़ा सफेद धातु (49 ग्राम), लाकेट व चेन सफेद धातु (25 ग्राम), पुराना पायल व बिछिया सफेद धातु (140 ग्राम) एवं 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटर साइकिल वाहन सं0- UP70BH8551, 01 स्पलेंडर मोटर साइकिल वाहन सं0-UP70GV3704, 01 वैगन आर कार वाहन सं0- UP32GX2395 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-310(2)/317(2) भा0न्या0सं0 तथा धारा-3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक-18-07-2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत साहसो बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के पास लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बंध में थाना सरायइनायत पर मु0अ0सं0-189/2024 धारा-309(3) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad