प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में नए यमुना पुल के पास लेप्रोसी चौराहे पर दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूली के आरोप में एक ट्रैफिक दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। डीसीपी यातायात की गोपनीय जांच में मामला सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। डीसीपी यातायात आशुतोष द्विवेदी को काफी दिनों से लेप्रोसी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के दूसरे राज्य यानी मध्य प्रदेश की ओर से जाने वाले वाहनों से वसूली की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीसीपी ने टीम गठित कर मामले की गोपनीय जांच कराई। मंगलवार की टीम जांच करने पहुंची तो लेप्रोसी चौराहे पर तैनात ट्रैफिक उपनिरीक्षक मो. मुकीम और सिपाही मुन्ना राम बाहर से आने वाले वाहनों से वसूली करते मिले। बताया जाता है कि इसके चलते अक्सर लेप्रोसी चौराहे पर जाम लगता है। हाल ही में सात यातायात पुलिसकर्मियों के खिलाफ ड्यूटी प्वाइंट से गायब रहने पर कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के बाद चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर जाने लगे थे।