मिर्जापुर (राजेश सिंह)। गुरुवार को करीब दोआ लाख रुपए के अवैध गांजा के साथ दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
गुरुवार को क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह, उपनिरीक्षक जयशंकर राय चौकी प्रभारी बेलन बरौधा थाना लालगंज, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत बेलन नदी कोरांव मोड़ के पास से स्कूटी सवार दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों मानिक चन्द पुत्र लालजी सिंह व कलीम पुत्र महबूब निवासीगण कोसखार कलां थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से प्लास्टिक के बोरे में पैकेटों में भरकर रखा हुआ कुल 10 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पुछताछ में गिरफ्तार शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग द्वारा गांजा मध्यप्रदेश से लाकर प्रयागराज व आसपास के जनपदों में बिक्री करते हैं। जिससे हम लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है और प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।