Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने के एक आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दयाशंकर यादव नाम का यह आरोपी मऊआइमा से पकड़ा गया जिसके पास एक अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड व पांच हजार नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि परीक्षा पास करने के नाम पर अभ्यर्थियों से वह और उसका साथी दो-दो लाख रुपये वसूलते थे।
एसटीएफ अफसरों ने बताया कि उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 से सम्बन्धित अभ्यर्थियों से धन उगाही का प्रयास कर परीक्षा में नकल कराने, साॅल्वर उपलब्ध कराकर परीक्षा की सुचिता/पारदर्शिता को भंग करने का प्रयास करने वाले गिरोह की सुरागरसी में टीमें जुटी हुई थीं। इसी दौरान सूचना मिली कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य दयाशंकर यादव रामफल इनारी चौराहे से मलखानपुर जाने वाली रोड थाना क्षेत्र मऊआइमा के पास मौजूद है। इस पर वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह और अमिताभ मिश्रा मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओें में पास कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से पहले 02-02 लाख रुपये लेकर ठगी करते हैं। अभ्यर्थियों को यह भी आश्वासन दिया जाता है कि प्रश्नपत्र में जिसका उत्तर आपको पूर्णतः आ रहा हो, उसी प्रश्न का उत्तर दें। बाकी प्रश्नों को खाली छोड़ दें। हम लोगों की परीक्षा कराने वाली एजेंसी से सेटिंग है और बाद में उत्तर पुस्तिका में एजेंसी के माध्यम से सही उत्तर लिखवाकर उन्हें पास कर दिया जाएगा। ऐसा झूठ कहकर हम लोग अभ्यर्थियों को झांसे मे लेकर पैसा ले लेते हैं।
यह भी बताया कि इसी प्रकार पूर्व में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर राम कैलाश पुत्र शंकर लाल पटेल, निवासी सराय सुलतान पूरे मकदूम थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज से 3.50 रुपये लेकर उसे कूटरचित नियुक्ति पत्र दिया गया था। इस संबंध में उसके खिलाफ थाना मऊआइमा पर 2019 में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और उसे वहां की पुलिस को सौंप दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad