प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को प्रयागराज पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। उक्त श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के मुख्य यजमान एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा व आईजी प्रेम कुमार रहे।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा व आईजी प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समूचा पुलिस लाइन झालर व लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। वहां मौजूद सभी भक्त श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्तिरस में डूबे हुए नजर आ रहे थे।
बता दें कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज में एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक जोन भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा एवं पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज प्रयागराज प्रेम कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।