मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक ने थाने पर तैनात महिला थानाध्यक्ष को स्थानांतरित किया है और महिला सम्मान प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केन्द्र में तैनात महिला निरीक्षक को थाने की कमान सौंपी।
बता दें कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तत्काल प्रभाव से थाना चील्ह में तैनात महिला उपनिरीक्षक रीता यादव को यहां से स्थानांतरित कर महिला सम्मान प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केन्द्र की जिम्मेदारी दी है तो वहीं महिला सम्मान प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केन्द्र में तैनात रहीं महिला निरीक्षक सीमा सिंह को थाना चील्ह का नया प्रभारी बनाया गया है।